मै अज्ञानी अनजान , प्रभूजी मेरा ख्याल करो.
तेरा बंदा है नादान , प्रभूजी मेरा ख्याल करो.
माया का सागर है गहरा , छोटी सी नैया है हमरा.
कैसे होगा हमारा बेडापार , प्रभूजी मेरा ख्याल करो.
तुमसे मिलना सबसे प्यारा, पर घरके दुसमन से हारा.
कैसे होगा तुम्हारा दीदार , प्रभूजी मेरा ख्याल करो .
सीधी सीधी राह तुम्हारी , टेडी मेडी चाल हमारी.
कैसे आये तुम्हारे दरबार , प्रभूजी मेरा ख्याल करो .
पल भर भी मुझे चैन न आये , तुमबिन अब मुझे कुछ न भाये.
कैसे होगा हमारा उद्धार , प्रभूजी मेरा ख्याल करो.
तिनका तिनका मैंने संजोया , हीरा मोती सब कुछ खोया.
मुझे आता नहीं ब्यापार , प्रभूजी मेरा ख्याल करो.
तन और मन में रोग लगा है , दुःख में ये जीवन कटता है.
कैसे होगा हमारा उपचार , प्रभूजी मेरा ख्याल करो.
कड कड में गर तू है समाया , फिरभी तुमको देख न पाया.
मेरी नजरें ही है कुसूरवार , प्रभूजी मेरा ख्याल करो.
सतगुरु ने ये राज बताया , खुद को खोकर प्रभु को पाया.
कैसे छूटे मेराभी अहंकार , प्रभूजी मेरा ख्याल करो.