तेरा मालिक, तेरा परमात्मा,तेरा पिया हमेशा तेरे साथ है लेकिन तू ही उससे दूर है, तू ही इधर – उधर भटक रहा है. बस एकबार तू उसका साथ पकड़ ले तेरे सारे गम दूर हो जाएंगे.
तू छोड़ दे सारी बात, पकड़ ले सिर्फ पिया का हाथ.
तेरे गम भाग जाएंगे, तेरे गम भाग जाएंगे.
सारे जग से प्रीत लगाई, पिया कि की अनदेखी.
सबसे प्यारी पिया कि सूरत, तूने क्यों न देखी.
तू छोडदे जगकी आस, पकड़ ले सिर्फ पिया का साथ.
तेरे गम भाग जायेगे, तेरे गम …..
गली – गली की ख़ाक तू छाने, अपना घर न छाने.
तेरा पिया तेरी राह तकत है, आजा ए दीवाने.
तू छोड़ दे सब का साथ, पकड़ ले सिर्फ पिया साथ
तेरे गम ………
रोते- रोते अँखियाँ तेरी हो गयी मोटी-मोटी.
कोई नहीं है जग में दूजा, करे जो दुःख तेरी छोटी.
हो दूर सभी संताप, तू कर ले पिया नाम का जाप
तेरे गम …………
झूठे सारे रिश्ते-नाते , झूठा सबका प्यार.
अपने पिया से नैन मिलाले, करले आँखे चार.
न चलेगा कोई साथ, पकड़ ले सिर्फ पिया का हाथ.
तेरे गम ……….
अब तक तूने खूब मनाई, सखियों के संग होली.
सब सखियाँ ससुराल चली, संग न कोई हमजोली.
है जनम-जनम का साथ पिया का, समझ ले इतनी बात.
तेरे गम ………….
कोई भी श्रृंगार न करना,ना कोई आभूसन.
भोलापन है पिया को प्यारा,निर्मल करले तन-मन.
तू छोड़ दे सारा का लाज, पिया तेरा जानत है सब राज.
तेरे गम ………………
पिया संग तू करले बतियां, जगकर सारी रतियाँ.
तेरा सुख-दुःख पिया ही समझे, न समझे ये सखियाँ.
ना होगी तेरी हार, तू पाले सिर्फ पिया का प्यार.
तेरे गम …………………